-
Hema Malini Dharmendra Relationship: बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिये बिना हेमा मालिनी से साल 1980 में शादी रचा ली थी। धर्मेंद्र औऱ हेमा मालिनी की दो बेटियां हैं। ईशा देओल भी अपनी मां की तरह एक्ट्रेस हैं।
-
हेमा मालिनी ने पहले से शादीशुदा धर्मेंद्र से ब्याह और उसके बाद के माहौल को लेकर खुद कई बातें एक मीडिया इंटरव्यू में बताई थीं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dharmendra-wife-hema-malini-when-jaya-bachchan-daughter-in-law-aishwarya-rai-saved-esha-deol-mother-from-mob/1690921/">उस दिन बुरी तरह से फंस गई थीं हेमा मालिनी, बाउंसर बन ऐश्वर्या राय ने यूं टाली थी अनहोनी</a> )
-
जब हेमा से पूछा गया कि क्या वो खुश हैं, तो उन्होंने कहा था- मैं ये तो नहीं कहूंगी कि सबकुछ परफेक्ट है। क्योंकि हर शख्स को हमेशा अपनी जिंदगी से सबकुछ नहीं मिलता है।
-
हेमा मालिनी ने आगे कहा था- मुझे वो सब कुछ नहीं मिला, जो मुझे चाहिए था। लेकिन जो चीज मेरे पास नहीं थीं, उसे मिस करने का मौका मैंने खुद को कभी दिया ही नहीं।
-
हेमा ने आगे कहा था- मेरी दो बेटियां हैं। मैंने अपनी जिंदगी के 30 साल उनके साथ गुजारे हैं। उनको स्कूल ले जाना, होमवर्क कराना, बाल बनाना, उनके नखरे उठाने के साथ ही मैंने अपना भी बचपन दोबारा जिया है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/hema-malini-vinod-khanna-intimate-scene-when-naseeruddin-shah-denied-to-do-bold-scenes-with-dharmendra-wife-akshay-khanna-father-didi-kissing-scenes/1688298/">जब नसीर ने किस करने से कर दिया था मना, विनोद खन्ना ने फिल्माए थे हेमा मालिनी संग इंटीमेट सीन</a> )
-
हेमा मालिनी ने तब अपना दर्द बयां करते हुए कहा था कि मैंने अपने पति की कंपनी ज्यादा एक्स्पेक्ट की थी। मुझे लगता था कि हम अक्सर साथ रहेंगे।लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
-
हेमा ने आगे कहा कि हालांकि धर्मेंद्र मुझे पागलों की तरह प्यार करते हैं। जब मैं उनकी मेरे लिए फीलिंग्स के बारे में सोचती हूं, तो सब कुछ सही लगता है, यहां तक कि उनकी गैरमौजूदगी भी।
-
शादीशुदा धर्मेंद्र पर दिल हारने को लेकर हेमा मालिनी ने बताया था कि जिस दिन मैंने धरम जी को देखा था, तभी समझ गई थी कि वो मेरे लिए ही बने हैं। मैं उनके साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहती हूं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dharmendra-wife-hema-malini-rajesh-khanna-rift-when-esha-deol-mother-revealed-may-thongs-of-dimple-kapadia-husband/1684255/">राजेश खन्ना को भाव नहीं देती थीं हेमा मालिनी, ईशा देओल की मां को बहुत अजीब लगते थे ‘काका’</a> )
-
बता दें कि धर्मेंद्र की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है। दोनों के चार बच्चे हैं।
-
सनी देओल औऱ बॉबी देओल प्रकाश कौर के ही बेटे हैं।
-
All Photos: Social Media
